मुरैना____ उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में एएनएम आशा कार्यकर्ता द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है जहां पर कई बार शिकायतें हुई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में मामला जाने से उप स्वास्थ्य केंद्र पडावली में कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव संबंधी तथा जुकाम खांसी से पीड़ित महिलाओं बच्चों एवं व्यक्तियों को आे आर एस, पेट दर्द, दवा भी दी गई तथा सभी को जागरूक किया गया कि निरंतर साबुन से हाथ धोया करें छींखते या खांसते समय मुंह पर तौलिया, साफी, मास्क, टिशु पेपर, लगाकर रखें तथा व्यक्ति की व्यक्ति से दूरियां बनाकर रखें लगभग 1 मीटर की दूरी होना चाहिए अपने अंदर घरों में रहें फालतू बाहर ना घूमें इस प्रकार की जानकारी सभी ग्रामीणों को डोर टू डोर जाकर ए. एन. एम.शशि कला दोहरै तथा आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता शर्मा द्वारा ग्राम पढ़ावली में कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देकर आज अपने कार्य का दृश्य बदलते हुए नजर आया सभी ग्राम वासियों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि हमारे यहां उप स्वास्थ्य केंद्र होने का मतलब कोई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से अपने पद का निर्वहन तो करने में लगे हैं इस प्रकार सराहनीय भूमिका का प्रदर्शन एएनएम आशा कार्यकर्ता द्वारा करके एक अनूठी मिसाल कायम की सभी ग्रामीणों द्वारा यही कहा गया कि समय से उप स्वास्थ्य केंद्र खुलता रहे तो कोरोना वायरस जैसा राक्षस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिस प्रकार मंदिर के गेट खुलने से प्रभु की दृष्टि पड़ती है तो राक्षसों का वध होता है उसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र के गेट खुले रहने से उसमें कर्मचारी पदस्थ रहने से कोरोना जैसा राक्षस भागता हुआ नजर आएगा।