कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं की दुकानें भी पूर्णतया बंद रहेगी, केवल बीमार व्यक्ति को ही अस्पताल जाने की अनुमति होगी।
मुरैना में पुलिसवाले जगह जगह तैनात हैं
मुरैना में कोरोना का मरीज मिलने के बाद शनिवार की शाम से शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं की दुकानें भी पूर्णतया बंद रहेगी, केवल बीमार व्यक्ति को ही अस्पताल जाने की अनुमति होगी। ऐसे में प्रशासन अपने स्तर पर जरूरी सामग्रियों की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार करेगा।