संस्थाएं ऑनलाइन फोन कॉल बुकिंग लेकर घर-घर सामग्री का वितरण

वर्तमान इंदौर की कर्फ्यू वाली स्थितियों में यह संस्थाएं ऑनलाइन फोन कॉल बुकिंग लेकर घर-घर सामग्री का वितरण इस प्रकार से कर सकती हैं कि इंदौर शहर के रहवासियों को उनके घर पर ही भुगतान के आधार पर सामग्री प्रदाय हो सके। इन एजेंसियों को, जिन्हें इस आदेश के माध्यम से अनुमति दी जा रही है, उन सभी को माल सामग्री उनके होलसेल डीलर से प्राप्त होती रहेगी, जिससे इनकी सप्लाय निरंतर बनी रहेगी।
      इस आदेश के तारतम्य में यह एजेंसी ऑनलाइन बुकिंग एयरफोन पर बुकिंग के आधार पर घर-घर सामाग्री प्रदाय करेंगी तथा किसी भी एजेंसी को अपने कार्यालय एवं ऑफिस को पूर्ण खोलने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी भी रहवासी को उनके कार्यालय ऑफिस पर मौजूद होना पाया जाएगा। उनके निर्धारित कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्धारित संख्या एवं जारी कर्फ्यू पास का उपयोग करते हुए कार्य कर सकेंगे। इस आदेश के तहत जिन ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसीज को इंदौर जिले में घर-घर सामाग्री प्रदाय हेतु अनुमति प्रदान की जा रही है।
जारी आदेशानुसार स्वीगी एवं जोमाटो उक्त ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसी के अतिरिक्त अगर कोई अन्य एजेंसीज घर-घर सप्लाई हेतु इच्छुक है तो वह भी अपर जिला दंडाधिकारी श्री बीबीएस तोमर मोबाइल नंबर 94250-65613 से दूरभाष पर संपर्क कर अपना विवरण नोट करवा सकती है ताकि उसका परीक्षण किया जा सके कि वह इस कार्य हेतु सक्षम है कि नहीं। ऑनलाइन एजेंसीज शहर में सामग्री वितरण हेतु जो वाहन का इस्तेमाल करेगी। उसकी सूची बनाकर अपर जिला दंडाधिकारी श्री बीबीएस तोमर को सौपेंगी तथा वाहन हेतु कलेक्टर द्वारा हस्ताक्षरित वाहन पास जारी होंगे इन वाहनों पर ड्राइवर के अतिरिक्त अधिकतम दो कर्मचारी रह सकते हैं किंतु यह दोनों कर्मचारियों के पास भी कलेक्टर द्वारा जारी कर्फ्यू पास अनिवार्य होंगे।