जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक टीमों का गठन किया गया है और इन टीमों के माध्यम से प्रत्येक घर में जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही जो लोग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में हैं, उनको भी चिन्हित किया गया है। चिन्हीकरण के बाद पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बनाए प्वाइंट
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस का जत्था तैनात रहेगा। वहीं भारी पुलिस बल कर्फ्यू क्षेत्र में गश्त भी करेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सके।
सुबह दूध लेने के लिये एक धण्टे की ठील
जौरा नगर की बात करे तो प्रशासन ने बताया कि सुबह दूध लेने के लिए 7 से 8 बजे तक दूध लाने के लिए ढील रहेगी फल , सब्जी , किराना की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी